एक भगवान

 

मेरे भाई, किसी का भी हो

भगवान तो एक है

हा ! नाम होंगे भिन्नभिन्न,

कपड़ों के रंग होंगे अनगिन्न

कोई किसी का है भोला,

किसी का मसीहा

तो किसी का है मौला

 

रहमोकरम की भिक तो सभी मांगते है

कोई झुककर, तो कोई कर सजदा

पर मांगते तो है दुआ दोनो हात जोडकर

फरक तो इतना है फकत

किसी की है वो प्रेअर,

किसी की प्रार्थना

तो किसी की है वो मन्नत

 

ये बाते हमे समझ नही आती

यही तो है सबसे बड़ी दिक्कत