नए युग का चमत्कार देखो
मानव आधुनिक ऋषि बन गया है
पहले ऋषिमुनि गले मे रुद्राक्ष माला पहनते थे,
हाथ मे कमंडल रखते थे,
अपने तपोबल से दूसरी और क्या हो रहा है वो देखते थे,
अंतर्धान होकर पल मे कही भी जाते थे
अब आधुनिक मानव उनसे भी ज्यादा चमत्कारी बन गया है
गले मे तुलसीमाला की बजाय
हेडफोन और वाय–फाय की वायर को रखता है
और कानो मे रुद्राक्ष की जगह earbuds को धारण करता है,
हात में कमंडल की जगह mobile फ़ोन रखता है
और VDO कॉल से विश्व मे क्या हो रहा है live देखता है,
Aeroplane से कुछ ही मिनिटो मे
दुनिया के किसी भी कोने मे सैर करता है
और Computer पे दूसरे ग्रहों पर क्या उथल–पुथल हो रही है
उस पर ध्यान देता है
अब उसने पीछे मुड के देखना छोड दिया है
सीसीटीवी कॅमेरे पर “आगे की सोचना” चालू कर दिया है
PayTM और Google Pay से Pin डाल के
immediate लक्ष्मीमाता को प्रसन्न कर देना शुरू किया है
मानव अब ऋषिमुनि नही रहा, वो तो त्रिकालदर्षी महर्षि बन गया है