मेरा देश

 

मेरे देश का क्या बखाण करू

सब चंगा है

भले ही न मिले पोषक आहार बच्चों को

या छाये उनके चेहरे पर मायूसी

फैरेक्स“, “बॉर्नव्हिटाके होर्डिंग्स पर दिखे

गूंजती बच्चों की हँसी

 

न मिले भूकों के मुँह को निवाला

यहाँ गरीबी नही छटती

टी.व्ही. पर सासबहू हँसते हुए दिखाती

महंगे ब्रांड के अनाज की बनाते रोटी

और खुशबूदार चावल के बिर्यानी की दावते बाँटती

 

रास्ते है मटमैले

गलियारों मे कचरा भरा पडा है

लाइज़ॉल“, “हारपिकके विज्ञापन देखो

हर तरफ उजियारा है

 

“AAYUSH ऐपडाऊनलोड कर

घरेलु नुस्खे पाना है

छप्पन इंच का सीना दिखाकर

च्यवनप्राश खाकर जीना है

 

अब तो दुनिया बदल गयी है

पहले से हसीन हो गयी है

लक्ससे नहाकर, सलून मे भुवये कराकर

बूढे भी जवान हो गये है