सबका मालिक एक

 

मुझे किसी के धर्म के खिलाफ बोलना नही

क्योंकि उस धर्म के बारे मे मै जानता ही नही

जितना भी जाना है, लोगो से सुना है

सब सुनीसुनाई बाते है

पर इतना समझा हु, सब धरम मे अच्छे लोग होते है

 

लोग तो अपने माँबाप को गालिया देते है

क्या इनसे उम्मीद करना

की वो दूसरे धरम के परवरदिगार को अच्छा बोलते है

 

धरम तो धोका है

कुछ लोगो का अपने फायदे के लिए, स्वार्थ का जाल फेका है

उन्हे पता है ये अपने झासे मे आते है और मुँह की बल खाते है

 

मुझे तो भई किसी के धरम के बारे मे नही बोलना

सबका मालिक एकयही है मेरा मानना